Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

इंडिगो का विमान भटका, पाकिस्तान पहुंचा

हवाईअड्डे

नई दिल्ली। इंडिगो एयरलाइंस का एक विमान खराब मौसम के कारण भटक कर पाकिस्तान की सीमा में घुस गया और करीब आधे घंटे के बाद भारत की सीमा में लौटा। विमान अमृतसर से अहमदाबाद जा रहा था। खराब मौसम के कारण रास्ता भटक कर विमान पाकिस्तान में लाहौर के निकट चली गई और सुरक्षित रूप से भारतीय हवाई क्षेत्र की ओर लौटने से पहले गुजरांवाला तक पहुंच गया था। रविवार को इस बारे में जानकारी सामने आई।

पाकिस्तान के अखबार ‘डॉन’ की खबर में बताया गया है कि फ्लाइट रडार के मुताबिक, 454 नॉट की गति से उड़ रहा एक भारतीय विमान शनिवार शाम करीब साढ़े सात बजे उत्तरी लाहौर में प्रवेश किया और रात आठ बजकर एक मिनट पर भारत लौट गया। एयरलाइन की इस बारे में तत्काल कोई टिप्पणी नहीं आई है। खबर के मुताबिक, नागरि विमानन प्राधिकरण, सीएए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि यह असामान्य नहीं है क्योंकि मौसम खराब होने की स्थिति में अंतरराष्ट्रीय रूप से इसकी इजाजत होती है।

गौरतलब है कि मई में, पाकिस्तान में भारी बारिश होने के कारण पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन, पीआईए का एक विमान भारतीय हवाई क्षेत्र में प्रवेश कर गया था और करीब 10 मिनट तक वह रहा था बहरहाल, सीएए के प्रवक्ता ने कहा कि अल्लामा इकबाल अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर दृश्यता पांच हजार मीटर रहने के कारण लाहौर के लिए मौसम की चेतावनी की अवधि शनिवार रात साढ़े 11 बजे तक बढ़ा दी गई है।

Exit mobile version