Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

हरियाणा के मंत्री ने किया पहलवानों का समर्थन

नई दिल्ली। हरियाणा की भाजपा सरकार के मंत्री रणजीत चौटाला ने जंतर मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों का समर्थन किया है। इतना ही नहीं उन्होंने भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह से इस्तीफा देने की मांग भी की है। दूसरी ओर बृजभूषण शरण सिंह ने सोमवार को कहा कि अगर प्रधानमंत्री कहें तो वे तुरंत इस्तीफा दे देंगे। उन्होंने आगे कहा कि जेपी नड्डा और अमित शाह कहें तब भी वे इस्तीफा दे देंगे।

इस बीच सोमवार को लगातार नौवें दिन पहलवानों का धरना जारी है। गौरतलब है कि पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह के ऊपर महिला पहलवानों का यौन शोषण करने का आरोप लगाया है। उनकी शिकायत पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बृजभूषण के ऊपर दो एफआईआर हुए हैं लेकिन उसके आगे कार्रवाई नहीं हुई है। इस बीच सोमवार को पंजाब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिद्धू पहलवानों के बीच पहुंचे और भाजपा सांसद बृजभूषण को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की।

इससे पहले हरियाणा में बीजेपी और जेजेपी सरकार के मंत्री रणजीत चौटाला ने भी कहा कि बृजभूषण को इस्तीफा दे देना चाहिए। हरियाणा के बिजली और जेलमंत्री रणजीत चौटाला ने कहा कि इन खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का मान बढ़ाया है। ऐसे खिलाड़ियों को धरने पर बैठना पड़े, यह सही नहीं है। मामले की सच्चाई जल्द सामने आनी चाहिए और बृजभूषण को इस्तीफा दे देना चाहिए। गौरतलब है कि 2019 के विधानसभा चुनाव में निर्दलीय जीतने वाले रणजीत चौटाला ने हरियाणा में भाजपा सरकार को समर्थन दिया है।

चौटाला से पहले हिसार से ही भाजपा के लोकसभा सांसद बृजेंद्र सिंह भी पहलवानों का समर्थन कर चुके हैं। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और डीएमके नेता एमके स्टालिन ने भी पहलवानों की मांगों का समर्थन किया है। सोमवार को स्टालिन ने एक ट्वीट में लिखा- भारत का मान बढ़ाने वाले भारतीय पहलवानों को यौन उत्पीड़न के सामने आत्मसम्मान की रक्षा के लिए विरोध करने के लिए मजबूर होना दिल को दहला देने वाला है। आज हमारी पार्टी की ओर से हमारे सांसद इन पहलवानों से मिले। हम न्याय के लिए अपने पहलवानों के साथ खड़े रहेंगे।

Exit mobile version