Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

प्रधानमंत्री शुक्रवार को 91 एफएम ट्रांसमीटरों का करेंगे उद्घाटन

नई दिल्ली। देश में रेडियो कनेक्टिविटी (Radio Connectivity) को बढ़ावा देने वाले एक कदम के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (Video Conferencing) के जरिए 100 वाट क्षमता के 91 एफएम ट्रांसमीटरों (FM Transmitters) का उद्घाटन करेंगे। ये ट्रांसमीटर 18 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों में फैले हुए हैं। एफएम ट्रांसमीटर स्थापित करने का निर्णय आकांक्षी जिलों और सीमावर्ती क्षेत्रों में कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए है। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि अब इन टावरों के माध्यम से अतिरिक्त दो करोड़ लोगों को कवर किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- http://डिंडोरी में प्रेगनेंसी टेस्ट की महिला आयोग जांच कराएं: कमलनाथ

इससे लगभग 35,000 वर्ग किमी के क्षेत्र में वृद्धि होगी। विस्तार की प्रक्रिया 30 अप्रैल को प्रधानमंत्री के मासिक रेडियो प्रसारण मन की बात के 100वें एपिसोड से ठीक दो दिन पहले होने वाली है। जिन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कवर किया गया है उनमें बिहार, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय, नागालैंड, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, आंध्र प्रदेश, केरल, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, लद्दाख और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह शामिल हैं। (आईएएनएस)

Exit mobile version