Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

तेजस्वी से ईडी ने की पूछताछ

नई दिल्ली। जमीन के बदले नौकरी के मामले में सीबीआई के बाद अब प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से पूछताछ की है। दिल्ली के ईडी कार्यालय में तेजस्वी यादव से मंगलवार को पूछताछ हुई। इसके लिए वे एक दिन पहले दिल्ली पहुंचे थे और मीडिया से ईडी की पूछताछ के बारे में कहा था कि यह कोई नई बात नहीं है। बताया जा रहा है कि ईडी ने तेजस्वी से उनके और परिवार के दूसरे सदस्यों की कमाई के बारे में सवाल जवाब किए गए हैं।

इससे पहले तेजस्वी यादव सुबह करीब 11 बजे अपने वकील के साथ ईडी ऑफिस पहुंचे थे। करीब तीन घंटे की पूछताछ के बाद उनके लंच ब्रेक दिया गया। लंच के बाद फिर उनसे तीन बजे के करीब पूछताछ शुरू हुई, जो देर शाम तक चली। ईडी ने तेजस्वी को समन भेज कर 11 अप्रैल यानी मंगलवार को दिल्ली स्थित मुख्यालय बुलाया था। ईडी ने पहली बार जमीन के बदले रेलवे में नौकरी के मामले में तेजस्वी से पूछताछ की है। इससे पहले सीबीआई उनसे पूछताछ कर चुकी है।

पूछताछ के लिए पटना से दिल्ली रवाना होने से पहले तेजस्वी यादव ने कहा था कि 2024 में चुनाव है। ये सब तो चलता रहेगा। लोग सब समझते हैं। इससे पहले तेजस्वी इस मामले में 25 मार्च को सीबीआई के सामने पेश हुए थे। असल में सीबीआई ने जब तेजस्वी यादव को समन भेजा था तो उसके खिलाफ उन्होंने दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। याचिका पर सुनवाई करते हुए 16 मार्च को दिल्ली हाई कोर्ट ने तेजस्वी यादव को 25 मार्च को सीबीआई के समक्ष पेश होने का निर्देश दिया था। तब सीबीआई ने अदालत से कहा था कि वह अभी तेजस्वी को गिरफ्तार नहीं करेगी।

Exit mobile version