Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

दिल्ली के महरौली में डीडीए के बुलडोजर पर रोक

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के महरौली में अतिक्रमण हटाने के डीडीए के अभियान पर रोक लग गई है। उप राज्यपाल वीके सक्सेना ने महरौली और लाडो सराय में चलाए जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान फिलहाल रोकने का आदेश दिया है। उप राज्यपाल का यह फैसला इन गांवों के निवासियों के एक प्रतिनिधिमंडल के उनसे मिलने और इन क्षेत्रों में भूमि के सीमांकन में विसंगतियों का हवाला देते हुए बुलडोजर अभियान से राहत की मांग के बाद आया है। सीमांकन 2021 में आम आदमी पार्टी की सरकार ने किया था।

उप राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने डीडीए के वाइस चेयरमैन और स्थानीय प्रशासन को अतिक्रमण हटाओ अभियान को तुरंत रोकने का निर्देश दिया और निवासियों को आश्वासन दिया कि उनकी शिकायतों पर गौर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वहां के लोगों ने जो विसंगतियां बताई हैं, उनकी जांच की जाएगी। ग्रामीणों की शिकायतों को विस्तार से सुनने के बाद उप राज्यपाल ने निवासियों को भरोसा दिया कि जमीन के किसी भी सही मालिक के साथ कोई अन्याय नहीं किया जाएगा।

उप राज्यपाल ने कहा कि निवासियों की शिकायतों की पूरी तरह से जांच की जाएगी और यदि किसी अधिकारी की ओर से कोई गलत काम पाया जाता है, तो दोषी अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एलजी ने साथ ही दोहराया कि कानूनी और सही कब्जा करने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी लेकिन उच्च न्यायालय के आदेशों के अनुपालन के तहत विरासत स्मारकों के आसपास किसी भी अवैध अतिक्रमण या अनधिकृत कब्जे को तुरंत हटा दिया जाएगा।

Exit mobile version