Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

बीआरएस बैठक के दौरान पटाखों से लगी आग से विस्फोट

हैदराबाद। तेलंगाना (Telangana) के खम्मम जिले में बीआरएस (BRS) की बैठक के दौरान आतिशबाजी के कारण आग लग गई और सिलेंडर में विस्फोट (Cylinder Explosion) हो गया जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए। घटना बुधवार को करेपल्ली मंडल के चेमलपाडु में हुई। भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की चल रही आत्मीय सम्मेलन बैठक के दौरान पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़े। जलते पटाखों में से एक के गिरने से पास की झोपड़ी में आग लग गई। आग लगने के कारण झोपड़ी में रसोई गैस सिलेंडर फटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए। घायलों में एक पुलिसकर्मी और दो पत्रकार शामिल हैं। विस्फोट में कई घायलों के हाथ-पैर टूट गए।

ये भी पढ़ें- http://ट्विटर का मालिक होना काफी दर्दनाक रहा: मस्क

बीआरएस (BRS) कार्यकर्ताओं ने खम्मम के सांसद नामा नागेश्वर राव (Nama Nageswara Rao) और विधायक रामुलु नाइक (Ramulu Naik) सहित पार्टी नेताओं के स्वागत के लिए पटाखे फोड़े थे। घटना से लोगों में दहशत फैल गई। घायलों को बीआरएस नेताओं के वाहनों में सरकारी अस्पताल ले जाया गया। नागेश्वर राव ने मीडियाकर्मियों से कहा कि इस घटना का पार्टी की बैठक से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा कि घटना सभा स्थल से 200 मीटर दूर हुई। सांसद ने डॉक्टरों को निर्देश दिया कि घायलों को बेहतर इलाज मुहैया कराया जाए और जरूरत पड़ने पर उन्हें हैदराबाद भेजा जाए। उन्होंने पीड़ितों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। (आईएएनएस)

Exit mobile version