Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

कश्मीर में सीआरपीएफ की तैनाती बढ़ेगी

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर में हिंदुओं की लक्षित हत्याओं को देखते हुए केंद्र सरकार ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, सीआरपीएफ की 18 अतिरिक्त कंपनियां तैनात करने का फैसला किया है। गौरतलब है कि नए साल के पहले दिन ही आतंकवादियों ने राजौरी में सात हिंदुओं के घर में घुस कर चार लोगों की हत्या कर दी थी। बाद में आतंकवादियों के लगाए आईईडी में विस्फोट से दो बच्चियों की भी मौत हो गई। उसके बाद केंद्र सरकार ने 18 कंपनियों को भेजने का फैसला किया है।

बताया गया है कि अतिरिक्त कंपनियों को राजौरी और पूंछ में तैनात किया जाएगा। 18 अतिरिक्त कंपनियों में 18 सौ सुरक्षाकर्मी शामिल होंगे। इनमें से 10 कंपनियां दिल्ली से और बाकी की आठ कंपनियां आसपास के राज्यों से भेजी जाएंगी। गौरतलब है कि नए साल के पहले दिन जम्मू कश्मीर में तीन बड़े आतंकी वारदात हुए थे। आतंकवादियों ने राजौरी जिले के डांगरी गांव में एक जनवरी की शाम फायरिंग की थी। इस हमले में चार हिंदुओं की जान चली गई थी और सात घायल हुए थे।

स्थानीय लोगों ने बताया कि आतंकी उनके घरों में आए और आधार कार्ड देखकर दनादन गोलियां बरसा दीं। उनके निशाने पर बाहरी लोग थे। इस घटना को अभी 24 घंटे भी नहीं हुए थे कि उसी गांव में एक आईईडी विस्फोट हुआ और दो बच्चियों की मौत हो गई। इस वारदात में चार लोग घायल भी हुए थे। धमाका उन तीन घरों में से एक में हुआ, जहां रविवार शाम आतंकवादियों ने फायरिंग की थी। घटना के बाद तलाशी में एक और आईईडी मिला था, उसे इलाके से हटा दिया गया था।

Exit mobile version