Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

खड़गे परिवार की हत्या की साजिश: कांग्रेस

बेंगलुरू। कांग्रेस पार्टी ने शनिवार को भाजपा पर बड़ा आरोप लगाया। कांग्रेस ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के पूरे परिवार को समाप्त करने की साजिश रची जा रही है और यह  साजिश भाजपा के नेता रच रहे हैं। कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने यह सनसनीखेज आरोप लगाया कि विधानसभा चुनाव में भाजपा के एक प्रत्याशी मल्लिकार्जुन खड़गे, उनकी पत्नी और पूरे परिवार को खत्म करने की साजिश रच रहे हैं। हालांकि भाजपा ने कांग्रेस के इस आरोप को खारिज किया है।

सुरजेवाला ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस में एक ऑडियो रिकॉर्डिंग चलाई। इसमें कलबुर्गी जिले के चित्तपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार मणिकांत राठौड़ को कथित तौर पर कन्नड़ में यह कहते हुए सुना गया है कि व “खड़गे, उनकी पत्नी और बच्चों का सफाया कर देंगे”।  सुरजेवाला ने आरोप लगाते हुए कहा- कांग्रेस पार्टी पर कन्नड़ियों के चौतरफा आशीर्वाद से भयभीत होकर और आगामी कर्नाटक चुनाव में हार होती देखकर बीजेपी नेता अब मल्लिकार्जुन खड़गे और उनके परिवार के सदस्यों की हत्या की साजिश रच रहे हैं।

कांग्रेस नेता ने कहा- यह सबसे गिरा हुआ राजनीतिक भाषण है और हत्या की साजिशें कर्नाटक के चुनावी भाषणों में आ चुकी हैं। उन्होंने यह भी दावा किया कि राठौड़ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के सबसे पसंदीदा हैं। सुरजेवाला ने कहा- मैं जानता हूं कि प्रधानमंत्री मौन रहेंगे और कर्नाटक पुलिस और भारत का चुनाव आयोग भी चुप रहेगा। लेकिन कर्नाटक के लोग मूक नहीं रहेंगे और मुंहतोड़ जवाब देंगे।

दूसरी ओर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने आरोपों की जांच का वादा करते हुए कहा- हम मामले को गंभीरता से लेंगे। हम पूरे मामले की जांच करेंगे और कानून अपनी कार्रवाई करेगा। मणिकांत राठौड़ ने उन पर लगाए गए आरोप को खारिज किया है। उन्होंने कहा कि ऑडियो नकली है और वह कांग्रेस द्वारा उन्हें बदनाम करने के लिए गढ़ा गया है। उन्होंने कहा कि उनका खड़गे या उनके परिवार को नुकसान पहुंचाने का कोई इरादा नहीं है और उन्हें चुनाव जीतने का पूरा भरोसा है।

Exit mobile version