Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा

नई दिल्ली। संसद के बजट सत्र में हर दिन की तरह मंगलवार को भी कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के ऑफिस में विपक्ष के सांसदों की सुबह साढ़े 10 बजे बैठक हुई। इसमें संसद के अंदर और बाहर सरकार को घेरने की रणनीति पर विचार किया गया। इस बैठक से शिव सेना के उद्धव ठाकरे गुट और ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस के नेता नहीं शामिल हुए। बैठक में बनी रणनीति के लिहाज से कांग्रेस और अन्य विपक्षी पार्टियों ने दोनों सदनों में हंगामा करे अदानी मसले पर जेपीसी की मांग की।

इससे पहले मंगलवार की सुबह खड़गे ने कांग्रेस सांसदों के साथ बैठक की थी। बैठक में सभी सांसद काले कपड़ों में शामिल थे। बैठक में तय हुआ कि पार्टी मंगलवार की शाम को मशाल जुलूस निकालेगी। तय कार्यक्रम के मुताबिक कांग्रेस ने लाल किले से दिल्ली के टाउन हॉल तक शाम सात बजे ‘लोकतंत्र बचाओ मशाल शांति यात्रा’ निकाली। इसमें पार्टी के सभी सांसद और नेता-कार्यकर्ता शामिल हुए।

Exit mobile version