Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

कर्नाटक पर कांग्रेस और भाजपा की बैठक

नई दिल्ली। कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के उम्मीदवार तय करने के लिए रविवार को कांग्रेस और भाजपा दोनों की बैठक की। कांग्रेस नेताओं ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर बैठक की, जिसमें राहुल गांधी भी शामिल हुए। दूसरी ओर भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक रविवार की शाम को हुई, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हिस्सा लिया। गौरतलब है कि कांग्रेस राज्य की 224 विधानसभा सीटों में से 166 पर उम्मीदवार घोषित कर चुकी है, जबकि भाजपा ने अभी कोई सूची जारी नहीं की है।

बहरहाल, बताया जा रहा है कि खड़गे के आवास पर हुई बैठक में बची हुई 58 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की चर्चा हुई और लगभग सभी नाम तय कर लिए गए। हालांकि पार्टी ने अभी सूची जारी नहीं की है। बताया जा रहा है कि भाजपा की सूची जारी होने का इंतजार किया जा रहा है। भाजपा की बैठक साढ़े छह बजे शुरू हुई और उम्मीद की जा रही है कि देर रात तक उसकी पहली सूची जारी हो सकती है। हालांकि यह भी कहा जा रहा है कि पार्टी में भगदड़ रोकने के लिए नामांकन शुरू होने के दिन यानी 13 अप्रैल को ही पहली सूची जारी होगी।

बताया जा रहा है कि भाजपा ने सभी 224 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम पर विचार किया। गौरतलब है कि राज्य के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने पहले कहा था कि हर सीट पर तीन नाम रखे गए हैं। उनमें से एक नाम तय किया जाएगा। वह एक नाम तय करने के लिए रविवार की शाम को मीटिंग हुई, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा पाटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के संगठन महामंत्री बीएल संतोष सहित केंद्रीय चुनाव समिति के तमाम सदस्य शामिल हुए।

दूसरी ओर कांग्रेस ने कर्नाटक चुनाव के 31 दिन पहले रविवार को बड़ा फैसला किया। पार्टी ने बीएन चंद्रप्पा को प्रदेश का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया है। कर्नाटक में अभी डीके शिवकुमार पार्टी के अध्यक्ष हैं। गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने कई दिन पहले ही राज्य में विधानसभा चुनाव का ऐलान किया था। उसके मुताबिक 10 मई को एक चरण में सभी 224 सीटों पर मतदान होगा और 13 मई को नतीजे आएंगे।

Exit mobile version