Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

सत्यपाल मलिक को सीबीआई का समन

नई दिल्ली। केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने अब जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक को समन जारी किया है। सीबीआई समन जारी करके सत्यपाल मलिक को भ्रष्टाचार के मामले में पूछताछ के लिए बुलाया है। हालांकि सीबीआई की ओर से इस नोटिस के बारे में कुछ नहीं कहा गया है लेकिन बताया जा रहा है कि सीबीआई सत्यपाल मलिक से इस महीने की 27 और 28 अप्रैल को पूछताछ कर सकती है। मलिक ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि उन्होंने एजेंसी को 27 से 29 अप्रैल के बीच का समय दिया है। जानकार सूत्रों के मुताबिक सत्यपाल मलिक से अकबर रोड पर एजेंसी के गेस्ट हाउस में पूछताछ की जा सकती है।

गौरतलब है कि सत्यपाल मलिक ने आरोप लगाया था कि जम्मूकश्मीर में राज्यपाल रहते आरएसएस के एक नेता एक फाइल पास करने के लिए रिश्वत की पेशकश की थी। बताया जा रहा है कि जम्मू कश्मीर की दो परियोजनाओं में कथित आर्थिक गड़बड़ियों के संबंध में सीबीआई सत्यपाल मलिक से पूछताछ कर सकती है। इन मामलों को लेकर दो केस भी दर्ज किए थे। अक्टूबर 2021 में सत्यपाल मलिक ने दावा किया था कि आरएसएस नेता से संबंधित एक फाइल को पास करने के लिए उन्हें कथित तौर पर तीन सौ करोड़ रुपए की रिश्वत की पेशकश की गई थी।

उन्होंने कहा था कि ये रिश्वत दो परियोजनाओं की फाइल को लेकर दी जा रही थी। इसमें से एक अनिल अंबानी की थी और दूसरी आरएसएस के एक नेता की। मलिक ने कहा था- मुझे दोनों विभागों द्वारा बताया गया कि ये एक घोटाला है फिर मैने उसी के आधार पर दोनों सौदे रद्द कर दिए। इसी को लेकर सीबीआई ने दो एफआईआर दर्ज की थे। दोनों की जांच चल रही है।गौरतलब है कि मलिक को जम्मू कश्मीर के बाद गोवा का और उसके बाद मेघालय का राज्यपाल बनाया गया था। मेघालय जाने के बाद से वे लगातार किसी न किसी मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार और भाजपा को निशाना बनाते रहे हैं। उन्होंने किसान आंदोलन के समय भी सरकार का विरोध किया था।

बहरहाल, सीबीआई ने जम्मू कश्मीर सरकार के कर्मचारियों के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना से जुड़ी अपनी एफआईआर में रिलायंस जनरल इंश्योरेंस और ट्रिनिटी रीइंश्योरेंस ब्रोकर्स लिमिटेड को आरोपी बनाया है, जिसे सतपाल मलिक ने 31 अगस्त 2018 को कथित तौर पर मंजूरी दी थी,इस योजना में गड़बड़ियों के आरोप हैं। योजना रद्द होने के बाद भी पहली किस्त के तौर पर 60 करोड़ रुपया जारी कर दिया गया था।

Exit mobile version