Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

श्रीनगर में एक कार में धमाका, कोई हताहत नहीं

श्रीनगर। श्रीनगर (Srinagar) में एक निजी कार में विस्फोट (Explosion) हुआ, लेकिन उसमें सवार बुजुर्ग दंपति सहित कोई भी घायल नहीं हुआ। पुलिस ने रविवार को ये जानकारी दी। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, बोलेवर्ड रोड (Boulevard Road) पर एक होंडा सिटी वाहन (Honda City Vehicle) नंबर जेके01एम0878 के पिछले हिस्से में विस्फोट हुआ।

ये भी पढ़ें- http://टाइटन्स में विलियम्सन की जगह ले सकते हैं स्मिथ: मांजरेकर

पुलिस ने कहा कि निशात के क्रालसंगरी के निवासी हफीजुल्लाह भट (Hafizullah Bhat) के रूप में पहचाने जाने वाले एक दंपति उस समय वाहन में सवार थे। अधिकारी ने कहा, दोनों सुरक्षित हैं। प्रथम ²ष्टया धमाका किसी उपकरण की खराबी का लग रहा है। पुलिस की एक टीम मौके पर है। (आईएएनएस)

Exit mobile version