Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

निकहत ने बॉक्सिंग में बनाया रिकॉर्ड

नई दिल्ली। विश्व मुक्केबाजी मुकाबले में भारतीय महिलाओं का जलवा बरकरार है। रविवार को भारत की स्टार मुक्केबाज निकहत जरीन और लवलीना बोरगोहेन ने शानदार प्रदर्शन किया। दिल्ली में चल रही वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में नकहत ने लगातार दूसरा गोल्ड मेडल जीता। वे ऐसा करने वाली दूसरी भारतीय मुक्केबाज बनी हैं। उनसे पहले मैरीकॉम यह कारनामा कर चुकी हैं।

टोक्यो ओलिंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली लवलीना बोरगोहेन ने भी अपने भार वर्ग में गोल्ड जीता। वे पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनी हैं। लवलीना भारत की 8वीं वर्ल्ड चैंपियन हैं। अब तक भारत को इस मुकाबले में चार गोल्ड मेडल मिले हैं। निकहत और लवलीना से पहले स्वीटी और नीतू ने गोल्ड जीते हैं। 50 किलोग्राम की कैटेगरी में बतौर डिफेंडिंग चैंपियन उतरी 26 साल की निकहत ने वियतनाम की दो बार की एशियन चैंपियन गुयेन थी ताम को 5-0 से हराया।

वहीं, 75 किलो की कैटेगरी में लवलीना बोरगोहेन ने ऑस्ट्रेलियाई मुक्केबाज केटलीन पार्कर को 5-2 से हराया। ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन ने दो बार की राष्ट्रमंडल खेलों की पदक विजेता ऑस्ट्रेलिया की कैटलिन पार्कर के खिलाफ जीत दर्ज की। इससे पहले निकहत ने रविवार को इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के केडी जाधव हाल में आयोजित महिंद्रा आईबीए महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था।

Exit mobile version