Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

कर्नाटक में फिर से सत्ता में आएगी भाजपा: पीएम मोदी

बेंगलुरु।| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने रविवार को दावा किया कि 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Election) के बाद भाजपा (BJP) कर्नाटक में सत्ता बरकरार रखेगी। पीएम नरेंद्र मोदी ने शिवमोग्गा के अयानूर में एक विशानल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि लोग इस बार राज्य में बहुमत की सरकार चुनने जा रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि लोगों ने मुझे आशीर्वाद दिया है। मैं अपने पूरे जीवन के लिए कर्नाटक का आभारी रहूंगा। मैं इस प्यार और स्नेह को नहीं भूलूंगा। हमारी परीक्षा 10 मई को है। मैं एक वास्तविक गारंटी दूंगा। राज्य का विकास करना मेरा लक्ष्य है। पीएम मोदी ने कांग्रेस (Congress) पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी केवल लोगों को बेवकूफ बनाने के लिए झूठ को वादों के रूप में पेश कर रही है।

ये भी पढ़ें- http://आतंकियों के सहयोगी से पुलवामा में आइईडी बरामद

पीएम मोदी ने आगे कहा कि जब मैं गुजरात का मुख्यमंत्री था, बीएस येदियुरप्पा (BS Yeddyurappa) भी कर्नाटक के मुख्यमंत्री थे। येदियुरप्पा सुपारी किसानों की समस्याओं के संबंध में एक प्रतिनिधिमंडल के साथ दिल्ली आए थे। येदियुरप्पा ने शिवमोग्गा के किसानों के कल्याण के लिए संघर्ष किया है। मैंने सुपारी उत्पादकों के कल्याण के लिए कई उपाय किए हैं। इस संबंध में घबराने की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि कर्ज माफी के बहाने कांग्रेस ने पैसे लूटे हैं। पीएम ने कहा, उन्होंने स्कूलों में अलग शौचालय नहीं बनवाए। भाजपा के सत्ता में आने के बाद लड़कियों के लिए अलग शौचालय बनाए गए। रिपोर्ट के अनुसार, कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं और नतीजे 13 मई को आएंगे। (आईएएनएस)

Exit mobile version