Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

यूपी में राहुल की यात्रा में उमड़ी भीड़

बागपत/बड़ौत। कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा बुधवार को बागपत के मावीकलां से शुरू हुई। यात्रा मंगलवार की रात को यहीं रूकी थी। बुधवार की सुबह राहुल गांधी दिल्ली से मावीकलां पहुंचे और आगे की यात्रा शुरू की। उत्तर प्रदेश में दूसरे दिन की यात्रा में लोगों की भारी भीड़ जुटी। बागपत में राष्ट्रीय लोकदल के जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में पार्टी के कार्यकर्ता भी यात्रा में शामिल हुए। बाद में बड़ौत में राहुल गांधी ने एक सभा को संबोधित किया, जिसमें उन्होंने कहा कि उनकी भारत जोड़ो यात्रा का उद्देश्‍य देश में नफरत और हिंसा को खत्म करना है। राहुल की यात्रा गुरुवार को हरियाणा में प्रवेश कर जाएगी। यह हरियाणा में यात्रा का दूसरा चरण होगा।

बहरहाल, यात्रा के दौरान बुधवार को राहुल ने केंद्र सरकार पर हमला बोला और कहा कि संसद में वे बोलना चाहते हैं तो माइक बंद कर दिया जाता है। राहुल ने कहा- यात्रा का लक्ष्य देश में नफरत और हिंसा को खत्म करना है। ये सरकार किसान और मजदूर को डराने वाली है। मैं कहता हूं कि डरो मत। हम डर को मिटाने की राजनीति करते हैं। उन्होंने कहा- मीडिया जनता में बात नहीं उठाती। हमने संसद में नोटबंदी-जीएसटी के खिलाफ बोलने की कोशिश की, वहां वे माइक ऑफ कर देते हैं।

राहुल ने आगे कहा- ऐसे में हमने सोचा कि कन्याकुमारी से कश्मीर तक चलकर जनता से बात करें। हम कन्याकुमारी से तीन हजार किलोमीटर चल चुके हैं। 110 दिन हो गए लेकिन कोई थकान नही हुई। हम इसलिए नहीं थके हैं कि हमारे साथ आपका प्यार है। राहुल गांधी ने कहा- मेरे चेहरे से लग रहा है कि मैं थक गया हूं, टी-शर्ट में हूं। न मैं थका हूं न मुझे ठंड लग रही है। ये लोग ये नहीं देखते कि ये मजदूर का बच्चा फटी टी-शर्ट में सर्दी में क्यों घूम रहा है? ये सरकार अरबपतियों का कर्जा माफ कर रही है।

महंगाई का मुद्दा उठाते हुए उन्‍होंने कहा- यूपीए की सरकार के दौरान मोदी जी कहते थे कि सिलेंडर चार सौ का हो गया। अब सिलेंडर 11 सौ रुपए का हो गया है। पेट्रोल, जो यूपीए के समय 60 रुपए प्रति लीटर था अब एक सौ रुपए लीटर है। उन्होंने कहा- नोटबंदी और जीएसटी की वजह से बेरोजगारी बढ़ी है। यहां यूपी में लड़के सड़क पर दौड़कर तैयारी करते थे। सेना में जाएंगे कि देश की सेवा करेंगे तो पेंशन मिलेगी। अब क्या करेंगे ये लोग पहले चार साल की नौकरी करेंगे और फिर उन्हें निकाल देंगे। जब ये लड़के सड़क पर उतरे तो मोदी जी ने उनसे कहा कि तुम्हारी फोटो ले ली जाएगी तो कभी सरकारी नौकरी नहीं मिलेगी।

Exit mobile version