Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

कांग्रेस सांसद के सम्मान में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ स्थगित

नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद संतोख सिंह चौधरी (Santokh Singh Chowdhary) के निधन (Death) पर उनके सम्मान में ‘भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra)’ को शनिवार को एक दिन के लिए स्थगित कर दिया गया। कांग्रेस संचार विभाग के प्रभारी जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने बताया कि भारत जोड़ो यात्रा को 24 घंटे के लिए जालंधर के सांसद संतोख सिंह चौधरी के आकस्मिक निधन (Sudden Death) पर स्थगित किया गया है।

अब यात्रा कल दोपहर बाद जालंधर के खालसा कॉलेज मैदान (Khalsa College Ground) से शुरू होगी। इससे पहले श्री रमेश ने ट्वीट कर जानकारी दी, जालंधर से 76 वर्षीय कांग्रेस सांसद संतोख सिंह चौधरी का आज सुबह भारत जोड़ो यात्रा के दौरान अचानक दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। हम उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं। उन्होंने बताया था कि इस वजह से यात्रा कार्यक्रम स्थगित (Itinerary Postponed) किया जा सकता है।

Exit mobile version