Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

असम और अरुणाचल का सीमा विवाद सुलझा

नई दिल्ली। लंबे समय से असम और अरुणाचल प्रदेश के बीच चल रहा सीमा विवाद सुलझाने के लिए दोनों राज्यों के बीच समझौता हुआ है। गुरुवार को असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा और अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में एक समझौता ज्ञापन, एमओयू पर दस्तखत किया। इस मौके पर अमित शाह ने कहा कि समाधान के लिए समझौते पर दस्तखत होना एक बहुत बड़ी उपलब्धि है।

अमित शाह ने कहा- आज हमने एक विकसित, शांतिपूर्ण और संघर्ष मुक्त पूर्वोत्तर की स्थापना के लिए मील का पत्थर पार कर लिया है। बताया जा रहा है कि असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा की अध्यक्षता में गुवाहाटी में राज्य मंत्रिमंडल की बैठक के दौरान सीमा विवाद सुलझाने का फैसला किया गया था। इससे पहले मार्च 2022 में असम और मेघालय सरकार ने 50 साल पुराने सीमा विवाद को समझौते पर हस्ताक्षर कर सुलझाया था।

Exit mobile version