Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

डीएमके, कांग्रेस पर शाह का हमला

चेन्नई। महाराष्ट्र की रैली के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तमिलनाडु पहुंचे, जहां उन्होंने एक रैली को संबोधित किया और वंशवाद व भ्रष्टाचार को लेकर डीएमके और कांग्रेस पर हमला कियाष कांग्रेस और डीएमके पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने दोनों पार्टियों 2जी, 3जी, और 4जी पार्टियां बताया। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु में समय आ गया है कि इन्हें उखाड़ फेंका जाए और किसी धरती पुत्र को यहां की सत्ता दी जाए।

अमित शाह ने कहा- कांग्रेस और डीएमके 2जी, 3जी, 4जी पार्टियां हैं। मैं 2जी की बात नहीं कर रहा हूं। 2जी का मतलब दो पीढ़ियां, 3जी का मतलब तीन पीढ़ियां और 4जी का मतलब चार पीढ़ियां हैं। डीएमके पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा- मारन परिवार दो पीढ़ियों से भ्रष्टाचार कर रहा है। करुणानिधि परिवार तीन पीढ़ियों से भ्रष्टाचार कर रहा है। गांधी परिवार 4जी है। राहुल गांधी चौथी पीढ़ी हैं और चार पीढ़ियों से वे सत्ता का आनंद ले रहे हैं।

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के नौ साल की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए अमित शाह ने अनुच्छेद 370 का मुद्दा उठाया और कश्मीर के मसले पर समर्थन मांगा। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस और डीएमके ने अनुच्छेद 370 को निरस्त करने का विरोध किया था। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने कश्मीर को भारत के साथ एक झटके में जोड़ दिया। शाह ने सभा में मौजूद लोगों से पूछा कि क्या अनुच्छेद 370 को हटाया जाना चाहिए था या नहीं?

Exit mobile version