Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

शादी में डीजे पर डांस को लेकर भिड़े बच्चे, एक ने सॉस की बोतल मारी, 5वीं क्लास के बच्चे की मौत

बरेली | Bareilly News: डीजे पर डांस करना किसे अच्छा नहीं लगता, पर डीजे डांस कई बार मौत का कारण भी बन जाता है। ऐसा ही कुछ देखने को मिला है यूपी के बरेली में। यहां शादी के दौरान डीजे पर डांस करते समय दो बच्चों, जनाब बड़े नहीं बल्कि बच्चों में लड़ाई हो गई तो एक ने दूसरे बच्चे की हत्या कर दी। इसके बाद तो न डीजे बजा न कोई नाचा। बस पुलिस पहुंच गई।

जानकारी के अनुसार, ये सनसनीखेज घटना बरेली के नवाबगंज थाना क्षेत्र की है। यहां एक शादी के में डीजे बज रहा था। जिसमें 11 साल का कमल और उसके साथ 12 साल का एक और बच्चा डांस कर रहा था। दोनों डांस की मस्ती में चूर थे, जैसे नशेड़ी हो जाते है। इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों बच्चे आपस में लड़ पड़े। इस दौरान उनमें से एक ने सॉस की बोतल कमल के सिर पर दे मारी। बोतल तो फटी नहीं लेकिन कमल का सिर फट गया और वो खून से लथपथ हालत में डीजे पर ही गिर पड़ा। इसके बाद तो शादी समारोह में हड़कंप मच गया।

पांचवीं क्लास में पढ़ता था बच्चा
आनन-फानन में परिजन आए और फौरन घायल कमल को अस्पताल ले जाया गया। जहां से हालत गंभीर होने पर उसे बरेली रेफर किया गया, लेकिन वहां भी उसे बचाया नहीं जा सका और उसकी मौत हो गई। मृतक कमल पांचवी क्लास में पढ़ता था। उसकी मौत के बाद उसके परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

Bareilly News: इस घटना को लेकर एसएसपी अखिलेश चौरसिया ने कहा कि थाना नवाबगंज में शुक्रवार रात को एक शादी समारोह में डीजे डांस करने को लेकर दो बच्चे झगड़ने लगे। तो एक ने कमल के सिर पर सॉस की बोतल मार दी। जिसके बाद उसकी अस्पताल में मौत हो गई। इस मामले में कार्यवाई की प्रक्रिया जारी है।

Exit mobile version