Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

कोरोना के 4,435 नए मामले

नई दिल्ली। कोरोना वायरस का संक्रमण एक नई लहर में तब्दील होता दिख रहा है। कम टेस्टिंग के बावजूद केसेज तेजी से बढ़ रहे हैं और संक्रमण की रोजाना की दर तीन फीसदी के करीब पहुंच गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार की सुबह आठ बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में यानी मंगलवार को पूरे दिन में 4,435 नए केसेज मिले हैं। यह आंकड़ा पिछले सात महीने में सबसे ज्यादा है। इस अवधि में देश भर में 15 लोगों की संक्रमण से जान गई है।

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक इससे पहले 28 सितंबर 2022 को 4,271 मामले सामने आए थे। कोरोना के मरीजों के ठीक होने की दर 98 फीसदी के करीब है इसके बावजूद एक्टिव केसेज की संख्या तेजी से बढ़ रही है और बुधवार के आंकड़ों के मुताबिक देश में 23,091 एक्टिव केस हैं। यह आंकड़ा 18 अक्टूबर के बाद सबसे ज्यादा हैं। तब 23,376 एक्टिव केस थे। मंगलवार को आए करीब साढ़े चार हजार नए केसेज में सबसे ज्यादा 711 मामले महाराष्ट्र के हैं। दिल्ली में भी पांच सौ से ज्यादा नए मरीज मिले हैं।

बहरहाल, पिछले 24 घंटे में कोरोना से हुई 15 मौतों में चार महाराष्ट्र में हुई हैं, जबकि राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, छत्तीसगढ़, गुजरात, कर्नाटक और पुडुचेरी में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई। इनके अलावा केरल से चार लोगों की मौत रजिस्टर की गई है, लेकिन ये मौतें पहले कभी हुई हैं, जिन्हें मंगलवार को दर्ज किया गया है। जिन राज्यों में मौत हुई है उन्हीं राज्यों में कोरोना के नए केसेज की संख्या तेजी से बढ़ रही है।

इस बीच दिल्ली में कोरोना को लेकर स्वास्थ्य अधिकारियों की एक अहम बैठक हुई। इसमें वायरस को रोकने के उपायों पर चर्चा गई। बताया जा रहा है कि बैठक में इंडियन कौंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च यानी आईसीएमआर के महानिदेशक डॉ. राजीव बहल भी शामिल हुए। देश में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच सरकार के इस अधिकार प्राप्त समूह ने कोरोना संक्रमण बढ़ने के हर पहलू पर चर्चा की। बताया जा रहा है कि डॉ. वीके पॉल ने इसकी अध्यक्षता की।

Exit mobile version