Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

पाकिस्तान में जोरदार टक्कर के बाद खाई में गिरी बस और कार, 30 की मौत, कई घायल

Accident

Twitter - Dawn.com

नई दिल्ली | Pakistan Bus Car Accident: भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में एक भीषण सड़क हादसा हो गया है। उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के पेशावर में ये सड़क हादसा होने की खबर है। जिसमें 30 लोगों की मौत हो गई है और कई लोग घायल है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने भी इस दुर्घटना पर शोक जताया है।

जानकारी के अनुसार, पेशावर में मंगलवार को एक बस और कार की भीषण टक्कर हो गई। जिसके बाद बस और कार दोनों ही एक गहरी खाई में गिर गई जिससे चलते उसमें सवार करीब 30 लोगों की मौत हो गई, जबकि, इस भयंकर सड़क दुर्घटना में 15 लोग घायल हो गए हैं। एक्सीडेंट के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। खून में लथपथ घायल मदद का इंतजार करते रहे।

गलत साइड से आई कार और….
Pakistan Bus Car Accident: मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान में हुई ये दुर्घटना गिलगित बाल्टिस्तान के दिआमीर क्षेत्र में शतियाल चौक के पास हुई है। पाकिस्तानी पुलिस के अनुसार बस गिलगित से रावलपिंडी की ओर जा रही थी तभी शतियाल इलाके से गलत साइड से आ रही एक कार से उसकी आमने-सामने भी जोरदार भिड़ंत हो गई। इसके बाद दोनों वाहन गहरी खाई में गिर गई।

अंधेरा होने से बचाव कार्य में बाधा
हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंचे और घायलों और शवों को अस्पताल पहुंचाया गया। बताया जा रहा है कि, अंधेरा होने के कारण राहत एवं बचाव कार्य में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा। बड़ी मशक्कत के बाद घायलों को खाई से ऊपर लाया गया और अस्पताल पहुंचाया गया।

घायलों का समुचित इलाज करवाने के निर्देश
Pakistan Bus Car Accident:  पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने दुर्घटना पर शोक जताते हुए मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है और अधिकारियों को घायल का उचित इलाज कराने का निर्देश दिया है।

Exit mobile version