Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

लड़ाकू विमानों की दहाड़ से गूंजा नीला आसमान, देखते रह गए पीएम मोदी, फिर कही ये बात-

Aero India 2023

Image Credit - India Today

बेंगलुरू | Aero India 2023: बेंगलुरू में येलहंका के वायु सेना स्टेशन पर सोमवार को एयरो इंडिया 2023 के 14वें संस्करण की शुरूआत हुई। इस अवसर पर पूरा आसमान लड़ाकू विमानों की दहाड़ से गूंज उठा। भारत की सबसे बड़ी एरोस्पेस और रक्षा प्रदर्शनी, ‘एरो इंडिया’ का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उद्घाटन किया। इस दौरान अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि, ‘एयरो इंडिया’ भारत की नई ताकत व क्षमताओं को परिलक्षित करता है।

इस पांच दिवसीय कार्यक्रम में एयरोस्पेस और रक्षा कंपनियों की एक बड़ी प्रदर्शनी और व्यापार मेले के साथ-साथ विमान और हेलीकाप्टरों के जरिए हवाई प्रदर्शन किए जा रहे हैं। अपने एरोबैटिक प्रदर्शन के दौरान भारतीय लड़ाकू विमानों ने नीले आसमान में कई तरह के हैरतअंगेज करतब दिखाए। जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया। इस दौरान लड़ाकू विमानों ने आसमान में अपनी लड़ाकू चाल के विपरीत प्यार का रंग भी बिखेरा। नीले आसमान में विमानों ने दिल की आकृति बना सभी का दिल जीत लिया। इस खूबसूरत हार्ट शेप को जिसने भी देखा वह देखता ही रह गया। इसके अलावा लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर ’प्रचंड’ ने भी एरोबेटिक प्रदर्शन में हिस्सा लिया।

Aero India 2023:  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस दौरान भारतीय वायुसेना की तारीफ करते हुए कहा कि, ‘एयरो इंडिया’ आज सिर्फ एक शो नहीं है, बल्कि भारत के आत्मविश्वास का प्रतिबिम्ब भी है। भारत आज न केवल एक बाजार है बल्कि कई देशों के लिए संभावित रक्षा साझेदार भी है। उन्होंने कहा कि 21वीं सदी का ‘नया भारत’ न तो कोई अवसर गंवाएगा और न ही उसकी मेहनत में कोई कमी आएगी। इसी के साथ पीएम मोदी ने कहा कि, इस शो से ’मेक इन इंडिया’ अभियान को बल मिलने के साथ ही घरेलू विमानन क्षेत्र को एक नया प्रोत्साहन मिलेगा।

Exit mobile version