Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

महाराष्ट्र : आकाशीय बिजली गिरने से 13 की मौत

मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra) के विभिन्न हिस्सों में पिछले 48 घंटों में बेमौसम बारिश, ओलावृष्टि व बिजली गिरने की घटनाओं में कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई। एक शख्स की मौत डुबने से हुई। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। अकोला (Akola) के पारसगांव गांव (Parasgaon Village) में रविवार देर रात सात लोगों की मौत हो गई। वहां बाबूजी महाराज संस्थान आश्रम (Babuji Maharaj Sansthan Ashram) में बिजली गिरने से एक टिन शेड पर 150 साल पुराना नीम का पेड़ गिर गया। हादसे में प्रार्थना समारोहों में भाग लेने वाले कम से कम चार दर्जन भक्त नीचे फंस गए थे, लेकिन अधिकांश को बचा लिया गया था। 

ये भी पढ़ें- http://हिमाचल प्रदेश के केलांग में शादी और त्योहारों में बीयर परोसने पर पाबंदी

हादसे में चार की मौके पर ही मौत हो गई और तीन की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। अन्य 10 को पास के अस्पतालों में ले जाया गया, इनमें से दो को गंभीर बताया गया। इसके अलावा बिजली गिरने से औरंगाबाद, बीड, हिंगोली, नंदुरबार, परभणी और पुणे में एक-एक मौत हुई है। इनमें मुख्य रूप से खेतों में काम कर रहे किसान शामिल हैं। अधिकारियों ने बताया कि इस बीच, रविवार को नासिक (Nashik) में मूसलाधार बारिश के कारण आई बाढ़ में एक व्यक्ति डूब गया। इसके अतिरिक्त, पिछले कुछ हफ्तों से राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में खराब मौसम के कहर के कारण बिजली गिरने से सैकड़ों जानवर भी मारे गए। कई जिलों में ओलावृष्टि के कारण बड़े पैमाने पर कृषि क्षति हुई है, खड़ी फसलों, विशेष रूप से आम और अन्य फलों और सब्जियों की तबाही हुई है। (आईएएनएस)

Exit mobile version