Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

मैक्सिको जेल हमले में 14 की मौत

मेक्सिको सिटी। मैक्सिको (Mexico) के स्यूदाद जुआरेज शहर (City of Ciudad Juarez) की एक जेल पर हुए हमले में 10 गार्ड (10 Guards) और चार कैदियों की मौत (Death) हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने चिहुआहुआ राज्य अभियोजक के कार्यालय के हवाले से बताया कि रविवार की सुबह बख्तरबंद वाहनों में सवार बंदूकधारियों ने जेल के सुरक्षाकर्मियों पर गोलियां चलाईं। 

मैक्सिकन सैनिकों और राज्य पुलिस ने रविवार देर रात जेल पर नियंत्रण हासिल कर लिया। इसने कहा घटना के दौरान 13 लोग घायल हो गए और 24 कैदी भाग गए। बयान के अनुसार स्थानीय पुलिस ने एक वाहन में सवार दो बंदूकधारियों को मार गिराया। (आईएएनएस)

Exit mobile version