Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

अमेरिकी प्रतिनिधि सभा से संघीय बंदूक कानून को पलटने वाला प्रस्ताव पारित

US House of Representatives :- अमेरिका में सार्वजनिक जगहों पर गोलीबारी की बढ़ती घटनाओं के बीच प्रतिनिधि सभा ने एक ऐसा प्रस्ताव पारित किया है, जो हथियारों की बिक्री से जुड़े नियमों को सख्त बनाने वाले बाइडन प्रशासन के कानून को पलट देगा।

रिपब्लिकनों के बहुमत वाली प्रतिनिधि सभा में यह प्रस्ताव 210 के मुकाबले 219 मतों से पारित हो गया। प्रस्ताव पर मतदान के दौरान रिपब्लिकन सांसदों ने बाइडन प्रशासन पर ‘कार्यकारी शक्तियों का दुरुपयोग करने’ का आरोप लगाया। वहीं, डेमोक्रेट सांसदों ने इस प्रस्ताव की आलोचना करते हुए कहा कि यह ‘लोगों की हत्या में मददगार साबित होगा।’

प्रतिनिधि सभा में दो डेमोक्रेट सदस्यों ने प्रस्ताव के पक्ष में, जबकि दो ने इसके खिलाफ मतदान किया। रिपब्लिकन सांसद एंड्रयू क्लाइड द्वारा पेश यह प्रस्ताव अब सीनेट की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। अगर सीनेट इस प्रस्ताव पर मुहर लगा देती है, तो राष्ट्रपति जो बाइडन ने इसके खिलाफ वीटो का इस्तेमाल करने का संकल्प लिया है।

राष्ट्रपति के वीटो को पलटने के लिए प्रतिनिधि सभा और सीनेट में दो-तिहाई सदस्यों के समर्थन की जरूरत होगी। शराब, तंबाकू, आग्नेयास्त्र और विस्फोटक ब्यूरो द्वारा इस साल में जनवरी में जारी नये नियमों के तहत बंदूकों को शॉर्ट-बैरल राइफल के समान माना गया है, जिसकी बिक्री और इस्तेमाल पर 1930 के दशक से ही कड़े प्रतिबंध लगाए गए हैं। (भाषा)

Exit mobile version