Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

ढाका में आग से 100 झुग्गियां जल कर खाक

ढाका। बांग्लादेश (Bangladesh) की राजधानी ढाका (Dhaka) में एक बड़ी झुग्गी बस्ती में भीषण आग (Raging Fire) लग गई, जिससे कम से कम 100 झुग्गियां जलकर खाक हो गईं। दमकल सेवा मुख्यालय के ड्यूटी अधिकारी राशिद बिन खालिद (Rashid Bin Khalid) ने पत्रकारों को बताया कि आग सोमवार शाम करीब 7.50 बजे लगी। सोमवार को आग ने सैकड़ों झुग्गियों वाले एक क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया। उन्होंने कहा कि सूचना मिलने के बाद अग्निशमन दल मौके पर पहुंचा और रात करीब 10.10 बजे आग पर काबू पाया। 

ये भी पढ़ें- http://कश्मीरी पंडित हत्याकांड : जम्मू-कश्मीर में 6 जगह छापेमारी कर रही एनआईए

ढाका के तेजगांव औद्योगिक क्षेत्र (Tejgaon Industrial Area) में कुनीपारा (kunipara) नामक झुग्गी, कई गरीब लोगों का घर है। अधिकारी के अनुसार, आग में स्क्रैप शीट आयरन (Scrap Sheet Iron), प्लास्टिक (Plastic) और कार्डबोर्ड (Cardboard) से बनी कम से कम 100 झुग्गियां पूरी तरह या आंशिक रूप से नष्ट हो गईं। आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया है। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। ढाका की मलिन बस्तियों में आग लगना आम बात है, जहां रेल और जलमार्ग के किनारे सैकड़ों-हजारों लोग झोपड़ियों में रहते हैं। (आईएएनएस)

Exit mobile version