Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

ट्रंप ने पाकिस्तान को शुक्रिया कहा

trump speech pakistan

trump speech pakistan : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान को शुक्रिया कहा है। उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान में 13 अमेरिकी सैनिकों की हत्या करने वाले आतंकवादी को पकड़वाने में पाकिस्तान ने मदद की है।

ट्रंप ने कहा, ‘2021 में अफगानिस्तान में आतंकियों ने 13 अमेरिकी सैनिकों की हत्या कर दी थी। हमने हाल में ही इसके मास्टरमाइंड को पकड़ा है। उसे अमेरिका लाया जा रहा है। उसे पकड़ने के लिए पाकिस्तान सरकार का शुक्रिया’। जवाब में पाकिस्तान ने भी अमेरिका को शुक्रिया कहा है।

असल में अफगानिस्तान से अमेरिकी सेना की वापसी के दौरान बम विस्फोट हुआ था, जिसमें 170 लोगों की मौत हो गई थी। इसमें 13 अमेरिकी सैनिक भी थे। इसे घटना को एबे गेट बॉम्बिंग के नाम से जाना जाता है। (trump speech pakistan)

also read : राजीव गांधी पर अय्यर का विवादित बयान

काबुल एयरपोर्ट के एबे गेट पर विस्फोट  (trump speech pakistan)

यह विस्फोट काबुल एयरपोर्ट के एबे गेट पर हुआ था। इस हादसे का जिम्मेदार माना जाने वाला मोहम्मद शरीफुल्लाह को अमेरिका ले जाया जा रहा है। उस पर आतंकवादी घटना में मदद करने और इससे जुड़ी साजिश रचने का आरोप है।

खबरों के मुताबिक पाकिस्तान ने अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए को शरीफुल्लाह के बारे में जानकारी दी थी, जिसके बाद उसे पकड़ा गया था। (trump speech pakistan)

राष्ट्रपति ट्रंप के भाषण में पाकिस्तान को शुक्रिया कहने के बाद पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भी उनको शुक्रिया कहा। शहबाज शरीफ ने कहा, ‘अमेरिकी राष्ट्रपति ने आज 2021 के काबुल एयरपोर्ट बम विस्फोट में शामिल आतंकवादी मोहम्मद शरीफुल्लाह को गिरफ्तार करने में पाकिस्तान के सहयोग का जिक्र किया।

शरीफुल्लाह की गिरफ्तारी में पाकिस्तान के रोल को स्वीकार करने और उसकी तारीफ करने के लिए ट्रंप का शुक्रिया। पाकिस्तान ने हमेशा से आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई करने में जरूरी रोल निभाया है।

हमारा मकसद है कि आतंकवादी किसी दूसरे देश के खिलाफ काम करने के लिए हमारी जमीन का इस्तेमाल न कर सकें’। (trump speech pakistan)

Exit mobile version