Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

ममता ने की हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी की कड़ी निंदा

Mamata Banerjee :- पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी की कड़ी निंदा की। सुश्री बनर्जी ने गिरफ्तारी को ‘अन्यायपूर्ण’ करार दिया और कहा, “मैं शक्तिशाली आदिवासी नेता श्री हेमंत सोरेन की अन्यायपूर्ण गिरफ्तारी की कड़ी निंदा करती हूँ। उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) समर्थित केंद्रीय एजेंसियों की प्रतिशोधात्मक कार्रवाई से एक लोकप्रिय चुनी हुई सरकार को कमजोर करने की सुनियोजित साजिश की बू आ रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा, “वह मेरे करीबी दोस्त हैं।” उन्होंने इस कठिन समय में लोकतंत्र की रक्षा के लिए समर्पित होकर श्री सोरेन के साथ मजबूती से खड़े रहने की प्रतिज्ञा ली। सुश्री बनर्जी ने दोहराया कि झारखंड के लोग इसका बेहतरीन जवाब देंगे और इस महत्वपूर्ण लड़ाई में विजयी होंगे। (वार्ता)

Exit mobile version