Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

महुआ मोइत्रा की मुश्किलें बढ़ीं

Mahua Moitra

नई दिल्ली। पिछली लोकसभा में अपनी सदस्यता गंवा चुकी तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ गई हैं। उनके खिलाफ दिल्ली पुलिस ने एक एफआईआर दर्ज की है। महुआ पर आरोप है कि उन्होंने सोशल मीडिया पर राष्ट्रीय महिला आयोग की प्रमुख रेखा शर्मा के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी। इस टिप्पणी को लेकर रेखा शर्मा ने शिकायत दर्ज कराई थी। इस शिकायत के आधार पर रविवार, सात जुलाई को दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा ने नए आपराधिक कानूनों के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

उनके खिलाफ धारा 79 यानी शब्दों, इशारों या हरकतों से महिला की अस्मिता का अपमान करने के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है। गौरतलब है कि गुरुवार, चार जुलाई को राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा हाथरस में हुई भगदड़ में घायल महिलाओं से मिलने पहुंची थीं। इस मुलाकात का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें एक व्यक्ति छतरी लेकर रेखा शर्मा के पीछे चल रहा था। इस पर सोशल मीडिया में किसी ने कहा कि वे अपना छाता खुद क्यों नहीं लेकर चल रहीं। उस पोस्ट पर महुआ मोइत्रा ने कहा कि रेखा अपने बॉस का पायजामा पकड़ने में व्यस्त हैं। हालांकि, बाद में महुआ ने पोस्ट डिलीट कर दिया।

महुआ मोइत्रा की इस पोस्ट को लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा- टीएमसी सांसद ने जो लिखा, वह किसी महिला के सम्मान का उल्लंघन है। हम इसकी निंदा करते हैं और महुआ मोइत्रा पर सख्त कार्रवाई की मांग करते हैं। महुआ पर तीन दिन के अंदर एफआईआर दर्ज होनी चाहिए। इस बारे में हमने लोकसभा स्पीकर को भी पत्र लिखा है।

राष्ट्रीय महिला आयोग के इस पोस्ट पर महुआ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा- दिल्ली पुलिस, जल्दी कार्रवाई कीजिए। मैं नादिया में हूं। अगर जरूरत हो तो तीन दिन में गिरफ्तार कर लीजिए। महुआ ने रेखा शर्मा पर ये तंज भी कसा कि मैं अपना छाता संभाल सकती हूं। ये भी लिखा कि दिल्ली पुलिस को नए नियमों के तहत कुछ अन्य आरोपियों पर भी केस दर्ज करना चाहिए।

Exit mobile version