Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

शाहजहां के संदेशखाली आवास में घुसे ईडी के अधिकारी

Shah Jahan :- पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली में ईडी और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) के अधिकारियों पर हमले के ठीक 19 दिन बाद केंद्रीय एजेंसी के अधिकारी बुधवार को मुख्य प्रवेश द्वार का ताला तोड़कर फरार तृणमूल कांग्रेस नेता और उस हमले के मास्टरमाइंड शेख शाहजहां के आवास में घुस गए। हालाँकि, बुधवार को छापेमारी और तलाशी अभियान चलाने की तैयारी 5 जनवरी की तुलना में कहीं अधिक विस्तृत थी। बुधवार की सुबह 125 केंद्रीय सशस्त्र बलों के जवानों के साथ सात ईडी अधिकारियों की एक टीम संदेशखाली स्थित शाहजहां के आवास पर पहुंची। पूरी टीम 25 गाड़ियों के काफिले में आई थी, जिसमें एसयूवी और बसें शामिल थीं। सबसे पहले सशस्त्र सीएपीएफ कर्मियों ने स्थानीय लोगों को घूमने या इकट्ठा होने से रोकने के लिए तृणमूल कांग्रेस नेता के आवास के आसपास के क्षेत्र में स्थिति संभाली।

जवानों के एक समूह ने शाहजहाँ के नाम पर बने एक स्थानीय बाज़ार में भी मोर्चा संभाल लिया, जहाँ पिछली बार हमले के दिन शुरुआती जमावड़े की व्यवस्था की गई थी। सीएपीएफ जवान मेटल हेलमेट और विशेष जैकेट पहने हुए थे। स्वचालित हथियारों के अलावा उनके पास लाठी और आंसू गैस के गोले भी थे। बाद में राज्य पुलिस की एक टीम भी मौके पर पहुंची। सीएपीएफ कर्मियों द्वारा आवास के आसपास के पूरे क्षेत्र को खाली कराने के बाद ईडी के अधिकारियों ने प्रवेश द्वार पर लगे ताले को तोड़ दिया और घर में घुस गये। खबर लिखे जाने तक ईडी के अधिकारी पश्चिम बंगाल में करोड़ों रुपये के राशन वितरण मामले से संबंधित सुराग के लिए आवास के हर कोने की तलाशी ले रहे हैं। सूत्रों ने बताया कि छापेमारी और तलाशी अभियान देर रात तक जारी रहने की उम्मीद है। (आईएएनएस)

Exit mobile version