Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तराखंड को वंदे भारत ट्रेन की सौगात दी

Narendra Modi Vande Bharat

देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने उत्तराखंड को एक और सौगात दी। पीएम मोदी ने मंगलवार को वर्चुअल माध्यम से देहरादून से लखनऊ के लिए वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) की शुरुआत की। रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन को फूलों से सजाया गया था। Narendra Modi 

कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन को लेकर स्टेशन पर कई एलईडी लगाई गई थी। इस दौरान ‘एक स्टेशन, एक उत्पाद’ कार्यक्रम की भी शुरुआत की गई। देहरादून-लखनऊ वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) में पहली यात्रा को यादगार बनाने के लिए रेलवे ने नि:शुल्क टिकट मुहैया कराए थे।

रेलवे ने देहरादून स्टेशन पर प्लेटफॉर्म नंबर दो से वंदे भारत एक्सप्रेस को पहली बार रवाना किया। कार्यक्रम के लिए देहरादून रेलवे स्टेशन पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami), राज्यपाल रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह, मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, रेलवे के अधिकारी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:

यमन के हूथी ने लाल सागर में मर्चेंट शिप पर किया हमला

अफगानिस्तान में सड़क दुर्घटना में सात की मौत

Exit mobile version