Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

कैसी चल रही है चारधाम यात्रा 2023 की तैयारी, जानें यहां

देहरादून। चारधाम यात्रा 2023 को शुरू होने में अब महज 8 दिनों का ही समय बचा है। इस साल 22 अप्रैल से चारधाम यात्रा शुरू होने जा रही है। इस साल की यात्रा में कोई कमी न रहे, इस बात का प्रदेश सरकार पूरा ख्याल रख रही है। इस साल की यात्रा में सरकार ने कई नई व्यवस्थाएं की है। वहीं परिवहन विभाग ने भी अपनी पूरी तैयारी कर ली है ताकि यात्रा में आने वाले तीर्थ यात्रियों को आसानी से वाहन मिल सके। इसी कड़ी में परिवहन मंत्री चंदन रामदास (Chandan Ramdas) की अध्यक्षता में चारधाम यात्रा-2023 (Chardham Yatra 2023) की बैठक कार्यालय परिवहन आयुक्त में सम्पन्न हुई।

बैठक में बताया गया कि पिछले वर्ष चारधाम यात्रा में परिवहन विभाग की ओर से जो भी कठिनाईयां हुई थी, उन सभी का निराकरण कर लिया गया है और इस बार यह प्रयास किया जा रहा है कि, चारधाम यात्रा में आने वाले तीर्थ यात्रियों को किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो। इसके अतिरिक्त वाहनों को चैकपोस्टों पर रूक कर इन्तजार न करना पड़े इसके लिए चैकपोस्टों पर इन्टरनेट/टेबलेट उपलब्ध कराये जा रहे हैं, जिन्हें ग्रीन कार्ड सॉफ्टवेयर से जोड़ा जा रहा है। विभाग द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु ग्रीन कार्ड मोबाईल ऐप भी विकसित किया जा रहा है, ताकि कोई भी यात्री कभी भी कहीं से भी अपना टिप कार्ड बनावा सके। मोबाईल एप को शीघ्र ही लान्च किया जायेगा।

बैठक में विस्तृत विचार-विमर्श के बाद परिवहन मंत्री ने उपस्थित अधिकारियों को कई निर्देश दिये।

(आईएएनएस)

Exit mobile version