Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

कार चोरी के अंतरराज्यीय रैकेट का खुलासा

नैनीताल। उत्तराखंड के नैनीताल जनपद (Nainital district) की लालकुआं पुलिस (Lalkuan police) ने दिल्ली (Delhi) के द्वारका से चोरी गयी कार (car thief) को बरामद कर दो चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक कार को अल्मोड़ा बेचने के लिये ले जा रहे थे। पुलिस ने दिल्ली पुलिस को सूचना दे दी है।

मिली जानकारी के अनुसार हल्दूचौड़ चौकी प्रभारी सोमेन्द्र सिंह की अगुवाई में रविवार को लालकुआं पुलिस की ओर से सुभाषनगर बैरियर पर वाहनों की जांच की जा रही थी। इसी दौरान पुलिस को किच्छा की ओर से एक ईको कार्गो वैन संख्या डीएल 1 एलआर 8761 आती हुई दिखायी दी।

पुलिस ने संदिग्ध कार को रोकने का संकेत किया तो कार सवार युवक भागने लगा। पुलिस ने कुछ दूर जाकर युवक को दबोच लिया। इस दौरान कार चालक नरेश चौहान निवासी उत्तम नगर, जैन कालोनी पार्ट नंबर-3, मूल निवासी तथ्यूड़, टिहरी व हेमंत बिष्ट निवासी चनौदा, सोमेश्वर, अल्मोड़ा से पूछताछ की गयी तो आरोपियों ने बताया कि उन्होंने कार को दिल्ली के द्वारका स्थित मटियाला से चोरी की है।

आरोपी कार को अल्मोड़ा बेचने के लिये ले जा रहे थे। इस दौरान पुलिस को कार से टोल टैक्स की एक पर्ची भी मिली। जिसमें सीमा नाम का उल्लेख था। पुलिस ने पंर्ची में मौजूद मोबाइल नंबर से सम्पर्क किया तो पता चला कि कार 17 फरवरी को द्वारका से चोरी हुई है और कार चोरी की शिकायत द्वारका पुलिस में दर्ज है।

पुलिस को यह भी पता चला कि कार बुराड़ी के डी पश्चिम स्थित केएच 99/24 निवासी बबलू की पत्नी सीमा देवी के नाम से है और पिंकी चौधरी कालोनी, नार्थ दिल्ली के नाम पर पंजीकृत है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही द्वारका पुलिस को इसकी सूचना दे दी गयी है। (वार्ता)

Exit mobile version