Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

उत्तराखंड में राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ

देहरादून। उत्तराखंड में मंगलवार, 28 जनवरी को राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ हुआ। देहरादून के राजीव गांधी स्टेडियम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन किया। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन राष्ट्रीय खेलों की मशाल लेकर स्टेडिटम पहुंचे। उद्घाटन में सभी राज्यों के खिलाड़ियों ने परेड ऑफ स्टेट्स में हिस्सा लिया। 2,025 स्कूली छात्रों ने शंखनाद पर संस्कृतिक प्रस्तुति दी। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन की अध्यक्ष पीटी ऊषा भी उनके साथ मौजूद थीं। 14 फरवरी तक चलने वाले नेशनल गेम्स में 98 सौ खिलाड़ी 36 खेलों में साढ़े चार सौ गोल्ड मेडल के लिए हिस्सा लेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को 38वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन करते हुए कहा, ‘हमने खेलों के विकास को प्राथमिकता दी है। खेल बजट तीन गुना बढ़ाया है। देश के खिलाड़ी मुझे पीएम यानी प्रधानमंत्री नहीं, परम मित्र बुलाते हैं’। प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में कहा, ‘बाबा केदार की पूजा के साथ नेशनल गेम्स शुरू हो रहे हैं। इन गेम्स में देश के कोने कोने से आए युवा अपना हुनर दिखाएंगे’। उन्होंने कहा, ‘यहां मुझे एक भारत, श्रेष्ठ भारत की तस्वीर दिख रही है। इस बार के नेशनल गेम्स एकता के ग्रीन गेम्स भी हैं। इनमें एनवायरमेंट फ्रेंडली चीजों का उपयोग हो रहा है’।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘देवभूमि आज और दिव्य हो उठी है। बाबा केदार की पूजा के साथ नेशनल गेम्स शुरू हो रहे हैं। ये उत्तराखंड का 25वां वर्ष है। इन गेम्स में देश के कोने कोने से आए युवा अपना हुनर दिखाएंगे’। उन्होंने आगे कहा, ‘नेशनल गेम्स में इस बार कई पारम्परिक खेलों को शामिल किया गया है। इसे ग्रीन गेम भी कहा गया है। मैं सभी खिलाड़ियों को अच्छे परफॉरमेंस के लिए शुभकामनाएं देता हूं’।

Exit mobile version