Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

Yogi Government ने यूपी में बनाया 76वां जिला, जानें क्या है नाम

Yogi government

Yogi Government: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने प्रयागराज के महाकुम्भ मेला क्षेत्र का नया जिला घोषित किया है। अब महाकुंभ तक यूपी में 75 नहीं, बल्कि 76 जिले होंगे। इस बाबत अधिसूचना जारी कर दी गई है। शासन के निर्देश पर जिलाधिकारी प्रयागराज रविंद्र कुमार मांदड़ ने अधिसूचना जारी कर दी। बता दें कि महाकुंभ को लेकर नए जिले की अधिसूचना जारी किए जाने की परंपरा है।

महाकुंभ मेला (Mahakumbh Mela) जिले में पूरा परेड और चार तहसीलों सदर, सोरांव, फूलपुर और करछना के 67 गांव शामिल है। महाकुंभ मेला जिले के अतिरिक्त कलेक्टर मेलाधिकारी विजय किरन आनंद होंगे। सभी श्रेणी के मुकदमों में कलेक्टर के समस्त अधिकारों का उपयोग करेंगे। अधिसूचना में कलेक्टर के सभी कार्य करने के अधिकार भी उन्हें दिए गए हैं। अधिसूचना के मुताबिक तहसील सदर के 25 गांव, तहसील सोरांव के तीन गांव, तहसील फूलपुर के 20 गांव और करछना तहसील के 19 गांव शामिल किए गए हैं। महाकुंभ तक महाकुंभ मेला जिले का अस्तित्व रहेगा।

read more: आज दिल्ली कूच करेंगे किसान, बड़ी संख्या में मौजूद रहेगा पुलिस बल

नया जिला घोषित करने की रही है परंपरा

आपको बता दें कि 13 जनवरी से 26 फरवरी के बीच महाकुंभ 2025 (Mahakumbh 2025) आयोजित हो रहा है। मेले के कुछ दिन बाद तक यह जिला अस्तित्व में रहता है। गौरतलब है कि महाकुंभ के दौरान एक पूरा नया शहर बसाया जाता है। लिहाजा इस दौरान एक नया जिला घोषित करने की परंपरा है। प्रयागराज के चार तहसीलों को अलग कर एक नया जिला बनाया जाता है।

read more: Rajasthan: अस्पतालों में मरीजों की सुविधा के लिए शुरू होगा ‘क्यू मैनेजमेंट सिस्टम’, जानें क्या है ये….

Exit mobile version