Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

शाहजहांपुर जेल में कैदी की मौत

शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर (Shahjahanpur) जिले में हत्या के मामले में जिला कारागार (jail) में बंद एक कैदी (prisoner) की कथित तौर पर बीमारी के चलते जिला अस्पताल (hospital) में मौत (died) हो गई। जेल प्रशासन ने रविवार को यह जानकारी दी।

जेल अधीक्षक मिजाजी लाल ने रविवार को बताया कि थाना कलान के गंगोरी गांव निवासी राम भरोसे (60) 1997 में हुई एक हत्या के मामले में नामजद था। उन्होंने बताया कि राम भरोसे की जमानत होने के बाद वह कई वर्ष पहले जेल से जमानत पर छूट गया था लेकिन बाद में जमानत निरस्त होने पर 25 नवंबर 2022 को फिर से जेल लाया गया था।

उन्होंने बताया कि कैदी राम भरोसे को सांस संबंधी बीमारी थी और वह नशा भी करता था। उन्होंने बताया कि जिला कारागार में लाये के बाद से ही वह जेल के अस्पताल में ही भर्ती रहा और शनिवार रात हालत बिगड़ने पर उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। लाल ने बताया कि बंदी के परिजनों को सूचना भेज दी गई है और आगे की आवश्‍यक कार्रवाई की जा रही है। (भाषा)

 

Exit mobile version