Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

उप्र में भीषण सड़क दुर्घटना में मां-बेटी की मौत, 12 घायल

बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के पहासू इलाके में एक निजी बस ट्रैक्टर से बंधी बोरिंग मशीन से टकरा गई, जिससे उसमें सवार मां-बेटी की मौत हो गई, जबकि 12 अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने बृहस्पतिवार को बताया कि बुधवार शाम एक निजी बस कुछ यात्रियों लेकर अलीगढ़ की तरफ जा रही थी, तभी पहासू थाना क्षेत्र के अल्लीपुर गांव के पास आगे जा रही ट्रैक्टर में लगी हुई बोरिंग मशीन अचानक खुलकर सड़क पर पलट गई और पीछे से आ रही निजी बस उससे जा टकराई।

सूत्रों के मुताबिक, हादसे में बस (Bus) में सवार 14 लोग घायल हो गए। उन्होंने बताया कि हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां नजमा (41) और उसकी बेटी मुस्कान (14) की इलाज के दौरान मौत ( died) हो गई।

सूत्रों ने बताया कि हादसे में घायल 12 अन्य लोगों का इलाज जारी है। वहीं, मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं। (भाषा)

Exit mobile version