Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

यूपी में एक्सप्रेसवे और हाईवे पर बनेंगे अस्पताल

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्सप्रेसवे और हाईवे पर दुर्घटना रोकने के लिए कई बड़े कदमों की घोषणा की है। उन्होंने ऐलान किया है कि एक्सप्रेसवे और हाईवे के दोनों तरफ फूड प्लाजा की तरह अस्पताल बनाए जाएंगे। इन अस्पतालों में ट्रॉमा सेंटर, एंबुलेंस और प्रशिक्षित कर्मियों को तैनात किया जाए। उन्होंने यह भी कहा है कि एक्सप्रेसवे और हाईवे पर शराब की एक भी दुकान नहीं होगी।

मुख्यमंत्री ने सड़क दुर्घटना के कारण बताते हुए उनके प्रति जागरूकता बढ़ाने को भी कहा। उन्होंने कहा कि तेज रफ्तारर से गाड़ी चलाना, शराब पीकर गाड़ी चलाना, गलत साइड पर गाड़ी चलाना, रेड लाइट जंप करना और गाड़ी चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल करना सड़क हादसे होने के बड़े कारण हैं। इसके लिए लोगों में जागरूकता फैलाने की जरूरत है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को यूपी राज्य सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक में और कई निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में एनएचएआई की 93 सड़कें हैं। इनमें से सिर्फ चार सड़कों पर कैमरे लगे हैं। बाकी सड़कों पर भी कैमरे लगाए जाएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग, माध्यमिक शिक्षा विभाग और उच्च शिक्षा विभाग अपने स्कूल व कॉलेजों में छात्रों को सड़क सुरक्षा के लिए जागरूक करें। बेसिक और माध्यमिक शिक्षा विभाग के विद्यालयों के पाठ्यक्रम में ट्रैफिक के नियमों को जोड़ा जाए। उन्होंने एनएचएआई की सड़कों पर फुटओवर ब्रिज बनाने को भी कहा है।

 

Exit mobile version