Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

महाकुंभ के समापन के बाद सफाई और क्षमा प्रार्थना

Mahakumbh: प्रयागराज/नई दिल्ली। प्रयागराज में 45 दिन तक चले महाकुंभ का बुधवार, 26 फरवरी को समापन हो गया। उसके अगले दिन यानी गुरुवार को भी प्रयागराज में श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला जारी रहा। इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और दोनों उप मुख्यमंत्री गुरुवार सुबह प्रयागराज पहुंचे। महाकुंभ के समापन पर योगी ने पहले अरैल घाट पर झाड़ू लगाई। गंगा नदी से कचरा निकाला। फिर गंगा पूजन भी किया। बाद में उन्होंने सफाईकर्मियों के साथ जमीन पर बैठकर खाना खाया। दोनों उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद रहे। (Mahakumbh)

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने गुरुवार को कहा, ‘कल महाकुंभ की पूर्णाहुति हुई। आस्था का इतना बड़ा समागम दुनिया के अंदर कहीं नहीं हुआ। कोई घटना नहीं हुई’। सपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ‘विरोधी दूरबीन और माइक्रोस्कोप लगाकर बैठे हुए थे, फिर भी वे घटनाएं उजागर नहीं कर पाए। दुष्प्रचार का कोई मौका उन्होंने नहीं छोड़ा’। योगी ने महाकुंभ से जुड़े स्वच्छता कर्मियों को 10 हजार बोनस का ऐलान भी किया।

दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाकुंभ के समापन पर ‘एकता का महाकुंभ- युग परिवर्तन की आहट’ शीर्षक से ब्लॉग लिखा। इसमें उन्होंने लिखा, ‘इतना विशाल आयोजन आसान नहीं था। मैं प्रार्थना करता हूं मां गंगा से…मां यमुना से…मां सरस्वती से…हे मां हमारी आराधना में कुछ कमी रह गई हो तो क्षमा करिएगा। श्रद्धालुओं की सेवा में भी कुछ कमी रह गई हो, तो मैं जनता जनार्दन का भी क्षमाप्रार्थी हूं’।

Also Read: कुम्भ से सबकः सिंहस्थ की तैयारी

Exit mobile version