Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

‘आध्यात्मिक महोत्सव’ महाकुंभ में शामिल हुए अनुपम खेर

Mumbai, Nov 05 (ANI): Bollywood actor Anupam Kher poses for a photo while promoting his upcoming movie ‘Uunchai’, in Mumbai on Friday. (ANI Photo)

Anupam Kher : दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर (Anupam Kher) प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में शामिल हुए। सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर अभिनेता ने महाकुंभ को आध्यात्मिक महोत्सव बताया। इसके साथ ही उन्होंने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ का भी आभार जताया। 

सोशल मीडिया पर सक्रिय अभिनेता अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम पर महाकुंभ से एक वीडियो साझा करते हुए इसे जादूनगरी बताया। अभिनेता ने कैप्शन में लिखा कल महाकुंभ के पावन स्थल पर पहुंचा हूं। ये जादूनगरी है! यहां का वातावरण यहां आकर ही महसूस किया जा सकता। हर तरफ उन्माद है, भक्ति भाव है, जिज्ञासा है, प्रश्न है, प्रश्नों के उत्तर हैं और प्रसन्नता है। यहां दूर-दूर तक आध्यात्मिक महोत्सव है।

अभिनेता ने महाकुंभ में आध्यात्मिक गुरु स्वामी अवधेशानंद गिरी से भी मुलाकात की और बताया कि उनसे मुलाकात और महाकुंभ में आना उनके लिए सौभाग्य की बात है। खेर ने लिखा मैं स्वामी अवधेशानंद गिरी महाराज का मेरे प्रति स्नेह और आदर के लिए हृदय से आभारी हूं। उनके साथ समय बिताना और सनातन का ज्ञान प्राप्त करना मेरा सौभाग्य है!

Also Read : महेश बाबू ने किया पत्नी नम्रता शिरोडकर को बर्थडे विश

अभिनेता ने महाकुंभ की व्यवस्था को लेकर योगी सरकार की तारीफ की और सीएम योगी का आभार भी जताया। उन्होंने आगे लिखा, “मैं विश्व के बड़े से बड़े होटलों में रहा हूं। यहां के इंतजाम किसी से कम नहीं। केवल 35 दिनों में इस नगरी को खड़ा कर देना अद्भुत है। इस छोटे से वीडियो में कुछ भी नहीं है, जो यहां असल में है। मैं उत्तर प्रदेश की सरकार और खासकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस भव्य आयोजन के लिए बधाई देता हूं। जय मां गंगा।

अभिनेता अक्सर देश भर के मंदिरों में दर्शन-पूजन के लिए जाया करते हैं। खेर हाल ही में मुंबई स्थित सिद्धि विनायक मंदिर बप्पा के दर्शन को पहुंचे थे, जहां अभिनेता ने बताया था कि बप्पा के दर्शन करने से उन्हें शांति के साथ ही शक्ति भी मिलती है।

अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया था, जिसमें वह भगवान गणेश की पूजा-अर्चना करते नजर आए। अभिनेता मंदिर में हाथ जोड़े दिखे थे। उन्होंने लिखा था मुंबई के सिद्धि विनायक मंदिर में पूजा की। आपके और आप सबके परिवार के लिए प्रभु के दरबार में नतमस्तक होकर प्रार्थना की। इससे शांति मिलती है और शक्ति भी। गणपति बप्पा मोरया।

Exit mobile version