Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

अखिलेश ने महिलाओं के लिए किया बड़ा ऐलान

Akhilesh Yadav

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में दो साल बाद विधानसभा चुनाव होने वाले हैं लेकिन अभी से राजनीतिक एजेंडा तय होने लगा। पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने महिलाओं के लिए बड़ी योजना का ऐलान किया है। उन्होंने सोमवार को सोशल मीडिया में पोस्ट कर के महिलाओं के लिए स्त्री सम्मान समृद्धि योजना लाने की घोषणा की है। माना जा रहा है कि इस योजना के तहत महिलाओं को नकद रुपए दिए जाएंगे। इससे मिलते जुलते नाम की अनेक योजनाएं राज्यों में चल रही हैं।

असल में समाजवादी पार्टी ने एक वीडियो विज्ञापन जारी किया है, जिसमें 2027 में उत्तर प्रदेश में स्त्री सम्मान समृद्धि योजना लागू करने का ऐलान किया है। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर यह वीडियो पोस्ट किया है और साथ ही एक संदेश भी पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा है, ‘हम 2027 में स्त्री सम्मान समृद्धि योजना लाएंगे, और हर बालिका, युवती, नारी को सबल बनाएंगे’।

उन्होंने समाजवादी पार्टी के विज्ञापन को भी अपने सोशल मीडिया हैंडल से पोस्ट किया है। इस विज्ञापन के लिए पार्टी ने हिंदी फिल्मों की अभिनेत्री अंकिता लोखंडे को ब्रांड एंबेसडर बनाया है। इसमें पहले की सपा सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाओं का जिक्र किया गया है। इस वीडियो में बेरोजगारी, महिला शिक्षा और महंगाई जैसे कई मुद्दों को प्रमुखता से उठाया गया है। विज्ञापन में कहा गया है कि जिस तरह से पिछली समाजवादी सरकार ने अपना वादा निभाया था, उसी तरह दोबारा आपके सबके आशीर्वाद से समाजवादी पार्टी दोबारा अपनी सरकार बनाएगी, जिसके बाद पीडीए यानी पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक में शामिल आधी आबादी के चेहरे पर दोबारा मुस्कान छा जाएगी।

Exit mobile version