Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

बेंगलुरू ब्लास्ट का संदिग्ध पकड़ा गया

Bengaluru Rameshwaram Cafe Blast

Bengaluru Rameshwaram Cafe Blast

बेंगलुरू। बेंगलुरु के रामेश्‍वरम कैफे में हुए बम धमाके के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी, एनआईए ने बुधवार को एक संदिग्ध को बेल्लारी से गिरफ्तार किया है। एनआईए का कहना है कि गिरफ्तार संदिग्ध की शक्त हमले में शामिल उस व्यक्ति से मिलती है, जिसका  फोटो धमाके के बाद वायरल हुआ था। गौरतलब है कि एक मार्च को रामेश्‍वरम कैफे में बम विस्फोट हुआ था। बाद में एजेंसी ने संदिग्ध की फोटो जारी की थी। Bengaluru Rameshwaram Cafe Blast

यह भी पढ़ें: चुनावी बॉन्ड से क्या पता चलेगा

विस्फोट के कुछ घंटे बाद एनआईए को जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज से पता चला था कि टोपी पहने एक युवक कैफे में बैग रखकर चला गया था। उसी बैग में विस्फोट हुआ था। उसने चेहरे पर मास्क लगाया था, इसलिए उसका साफ चेहरा नहीं दिख पाया। एनआईए ने सीसीटीवी की फुटेज भी रिलीज की थी। गिरफ्तारी के बाद एनआईए ने एक बयान में कहा- ये संदिग्ध कुछ-कुछ हमले के मुख्य आरोपी की तरह दिखता है। हालांकि, यह वही आरोपी है या नहीं, अभी कहा नहीं जा सकता है। Bengaluru Rameshwaram Cafe Blast

यह भी पढ़ें: क्या सैनी से भाजपा के हित सधेगें?

गौरतलब है कि मामले की जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज में दिखा था कि मास्क लगाए हुए एक व्यक्ति कैफे के पास बस से उतरता है और साढ़े 11 बजे कैफे में दाखिल होता है। आरोपी  एक बैग लेकर आया था। कैफे में उसने इडली ऑर्डर की, काउंटर पर पेमेंट करके टोकन लिया। इसके बाद पौने 12 बजे बैग को डस्टबिन के पास रख कर चला गया। एक घंटे बाद इसी बैग में टाइमर के जरिए धमाका हुआ था, जिसमें 10 लोग घायल हुए थे। एनआईए ने आरोपी की जानकारी देने वाले को 10 लाख रुपए का इनाम देने का ऐलान छह मार्च को किया था।

Exit mobile version