Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

Rajya Sabha elections: 12 रिक्त सीटों के लिए मतदान 3 सितंबर को, चुनाव आयोग का एलान

Rajya Sabha Polls

Rajya Sabha Polls: चुनाव आयोग ने राज्यसभा की 12 रिक्त सीटों के लिए चुनाव का एलान कर दिया है। चुनाव आयोग ने बुधवार को कहा कि नौ राज्यों की खाली हुई 12 राज्यसभा सीटों के लिए 3 सितंबर को चुनाव होगा।

केंद्रीय मंत्रियों पीयूष गोयल, सर्बानंद सोनोवाल और ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत मौजूदा सदस्यों के लोकसभा सांसद के तौर पर निर्वाचित होने के बाद राज्यसभा की 10 सीटें खाली हो गई थीं।

तेलंगाना और ओडिशा में राज्यसभा की दो सीटों के लिए उपचुनाव भी होगा। तेलंगाना में हाल ही में के. केशव राव ने भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने के बाद सदन की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था।

वहीं, बीजू जनता दल (बीजद) की सांसद ममता मोहंता ने राज्यसभा सीट और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था।

नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 अगस्त

इसके अलावा, लोकसभा चुनाव जीतने वाले अन्य राज्यसभा सदस्यों में कामाख्या प्रसाद तासा (भारतीय जनता पार्टी), मीसा भारती (राष्ट्रीय जनता दल), विवेक ठाकुर (भाजपा), दीपेंद्र सिंह हुड्डा (कांग्रेस), उदयनराजे भोसले (भाजपा), के सी वेणुगोपाल (कांग्रेस) और बिप्लब कुमार देब (भाजपा) शामिल हैं।

चुनाव आयोग ने कहा कि राज्यसभा चुनाव के लिए अधिसूचना 14 अगस्त को जारी की जाएगी और नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 अगस्त है।

प्रत्येक राज्यसभा सीट के लिए 3 सितंबर को अलग-अलग चुनाव होगा और उसी दिन परिणाम घोषित किए जाएंगे।

also read: इस्माइल हानिया की हत्या के बाद हमास के नये चीफ बने याह्या सिनवार

also read: कांग्रेस नेताओं की सोच जमात-ए-इस्लामी जैसी: रामेश्वर शर्मा

Exit mobile version