Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

जयपुर में आयकर विभाग ने 20 से अधिक स्थानों पर छापे मारे

जयपुर। आयकर विभाग (Income Tax) ने गुरुवार को जयपुर में एक बड़ी कार्रवाई की, जिसमें वेडिंग प्लानर, प्रमुख टेंट व्यवसायी और लग्जरी मैरिज इवेंट्स से जुड़ी कंपनियों को निशाना बनाया गया है। कुल 20 से अधिक ठिकानों पर अधिकारियों की टीम जांच कर रही है। इस रेड में करीब 190 अधिकारी और कर्मचारी शामिल हैं। आयकर विभाग (Income Tax) की टीम ने तालुका टैंट, भावना चारण, प्रितेश शर्मा, आनंद खंडेलवाल, गुंजन सिंघल, जय ओबरॉय कैटरर्स जैसे बड़े नामों के खिलाफ कार्रवाई की है। इन व्यवसायियों पर अपनी कमाई को छुपाकर कम टैक्स जमा करने का आरोप है।

सभी पर आरोप है कि इन्होंने अपनी व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ाकर मोटी कमाई की, लेकिन सही तरीके से टैक्स नहीं जमा किया। आयकर विभाग की यह कार्रवाई जयपुर के प्रमुख लग्जरी मैरिज इवेंट और टेंट कारोबारियों के खिलाफ थी। विभाग ने इन सभी के व्यापारिक और आवासीय ठिकानों पर एक साथ दबिश दी। कार्रवाई में लगभग 70-75 पुलिसकर्मियों और इतने ही वाहनों का भी इस्तेमाल किया गया। विभाग का कहना है कि इन व्यापारियों ने अपनी आय को छुपाया और टैक्स की चोरी की।

Also Read : अमेरिकी फेड के झटके से शेयर बाजार हुआ धड़ाम, सेंसेक्स 964 अंक फिसला

आयकर विभाग (Income Tax) की यह कार्रवाई जयपुर के व्यापारिक क्षेत्र में एक बड़े संकेत के रूप में देखी जा रही है कि अब टैक्स चोरी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। आयकर विभाग (Income Tax) की इस छापेमारी के दौरान सभी ठिकानों पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। छापेमारी के दौरान किसी को भी घर के अंदर या बाहर जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है। विभाग की टीम ने मुख्य द्वार को बंद कर दिया है और परिसर के अंदर सभी गतिविधियों को गोपनीय रखा है। गेट के बाहर मीडियाकर्मियों का जमावड़ा देखा जा रहा है।

Exit mobile version