Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

भाजपा ने जारी किया घोषणापत्र

जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है। छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश की तर्ज पर भाजपा ने राजस्थान में भी कई बड़ी घोषणाएं की हैं। भाजपा ने वादा किया है कि गेहूं की फसल 27 सौ रुपए प्रति क्विंटल की दर से खरीदी जाएगी। इसके साथ ही जिन किसानों की जमीन कुर्क हो गई है, उन्हें मुआवजा देने के लिए एक कमेटी बनवाई जाएगी। उत्तर प्रदेश की तर्ज पर महिलाओं की सुरक्षा के लिए हर शहर में एंटी रोमियो फोर्स तैयार करने का वादा भी भाजपा ने किया है।

भाजपा ने वादा किया है कि मेरिट में आने वाली छात्राओं को 12वीं के बाद फ्री स्कूटी दी जाएगी। उसने पांच साल में ढाई लाख लोगों को सरकारी नौकरी देने का वादा भी किया है। भाजपा ने वादा किया है कि उसकी सरकार आई तो गहलोत सरकार में हुए भ्रष्टाचार की जांच के लिए एसआईटी बनाई जाएगी। इसके तहत पेपर लीक, जल जीवन मिशन, वृद्धा पेंशन घोटाले समेत सभी घोटालों की जांच होगी और दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।

भाजपा ने मध्य प्रदेश की लाड़ली बहना योजना की तर्ज पर लाडो योजना शुरू करने का वादा किया है। इसके अलावा दो लाख रुपए का सेविंग बॉन्ड हर नवजात बेटी को दिया जाएगा। इसके अलावा छठी क्लास में छह हजार रुपए, नौंवी क्लास में आठ हजार रुपए, 10वीं क्लास में 10 हजार, 12वीं क्लास में 14 हजार रुपए, प्रोफेशनल पढ़ाई के लिए 50 हजार रुपए और 21 साल की होने पर एक लाख रुपए अकाउंट में जमा होगा।

Exit mobile version