Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

लखनऊ कोर्ट में राहुल पर जुर्माना

rahul gandhi fined

rahul gandhi fined : लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर लखनऊ की एक अदालत ने दो सौ रुपए का जुर्माना लगाया है। अदालत इस बात से नाराज हो गई कि राहुल गांधी पेशी पर हाजिर नहीं हो रहे हैं।

उनके खिलाफ विनायक दामोदर सावरकर का अपमान करके सामाजिक वैमनस्य फैलाने के प्रयास का एक मुकदमा चल रहा है। (rahul gandhi fined)

उसमें हाजिर नहीं होने पर नाराज अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, एसीजेएम कोर्ट ने जुर्माना लगाया। साथ ही चेतावनी दी कि 14 अप्रैल 2025 को अगर राहुल गांधी पेश नहीं होते हैं तो कठोर कानूनी कार्रवाई हो सकती है।

राहुल के खिलाफ शिकायत सावरकर के परिवार के किसी व्यक्ति ने नहीं की है, बल्कि नृपेंद्र पांडेय नाम के व्यक्ति के मुताबिक, राहुल गांधी ने 17 दिसंबर 2022 को महाराष्ट्र के अकोला में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में सावरकर पर विवादित बयान दिया था। (rahul gandhi fined)

उन्होंने सावरकर को ‘अंग्रेजों का नौकर’ और ‘पेंशन लेने वाला’ कहा था। शिकायतकर्ता का कहना है कि यह बयान समाज में वैमनस्य और घृणा फैलाने की मंशा से दिया गया था। इस बयान को लेकर आईपीसी की धारा 153(ए) और 505 के तहत मामला दर्ज करने की मांग की गई थी।

also read: ऑस्ट्रेलिया पर सेमीफाइनल जीत में ‘फील्डर ऑफ द मैच’ बने श्रेयस अय्यर

14 अप्रैल 2025 को अनिवार्य रूप से पेशी (rahul gandhi fined)

बुधवार की सुनवाई के दौरान राहुल गांधी की ओर से वकील प्रियांशु अग्रवाल ने अदालत में पेशी से छूट की अर्जी दाखिल की। इसमें उन्होंने दलील दी कि राहुल गांधी इस समय लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष हैं। (rahul gandhi fined)

बुधवार पांच मार्च को उनकी मुलाकात एक विदेशी गणमान्य व्यक्ति से पूर्व निर्धारित थी। अन्य आधिकारिक कार्यों में व्यस्त होने के कारण वे अदालत में उपस्थित नहीं हो सके। वे अदालत के आदेशों का सम्मान करते हैं और जानबूझकर पेशी से बचने का प्रयास नहीं कर रहे।

राहुल के वकील की दलीलें सुनने के बाद अदालत ने राहुल की गैरहाजिरी पर नाराजगी जताते हुए दो सौ रुपए का जुर्माना लगाया और 14 अप्रैल 2025 को अनिवार्य रूप से पेश होने का आदेश दिया। (rahul gandhi fined)

अदालत ने स्पष्ट किया कि यदि राहुल गांधी अगली सुनवाई में भी गैरहाजिर रहते हैं तो गैर जमानती वारंट जारी किया जा सकता है। राहुल गांधी के वकील प्रियांशु अग्रवाल और यासीर अब्बासी लखनऊ कोर्ट से निकलकर राहुल से जुड़े एक दूसरे मामले में पेश होने बरेली पहुंचे।

लखनऊ हाई कोर्ट के दोनों वकीलों ने बरेली में वकालतनामा दाखिल किया। राहुल गांधी का आधार कार्ड भी जमा किया गया। कोर्ट ने मामले की सुनवाई दो अप्रैल को तय की है। इस दिन राहुल गांधी कोर्ट में पेश हो सकते हैं।

Exit mobile version