Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

जींद में नकली करेंसी, अवैध असलहा के साथ चार गिरफ्तार

जींद। हरियाणा (Haryana) में जींद जिले (Jind District) के नरवाना में पुलिस ने शनिवार की रात चार युवकों को नकली करेंसी (Fake Currency), अवैध असलहा (Illegal Firearm) और हेरोइन (Heroin) के साथ गिरफ्तार (Arrested) किया। सदर थाना नरवाना (Sadar Thana Narwana) के जांच अधिकारी बलवान सिंह (Balwaan Singh) ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर गांव डूमरखां से झील रोड पर सीआईए स्टाफ ने एक कार को रोका और कार में सवार युवकों की तलाशी ली तो उनके कब्जे से दो पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस, लगभग साढ़े 39 हजार रुपये की नकली करेंसी और 20 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।

ये भी पढ़ें- http://बिहार में नीतीश के वोट बैंक पर है भाजपा की निगाहें

आरोपियों को हिरासत में लिया गया। उनकी पहचान रवि (Ravi), विजय (Vijay), रिंकू (Rinku) और अमन (Aman) के रूप में हुई है। चारों के खिलाफ शस्त्र अधिनियम, नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम और फर्जीवाड़े के आरोपों में मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच जारी है। (आईएएनएस)

Exit mobile version