Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

मोदी जाएंगे अमेरिका

pm modi

pm modi visit usa: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन की यात्रा पर 12 फरवरी को अमेरिका जाएंगे। अमेरिक के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ वे दोनों देशों के व्यापार और रक्षा आदि मुद्दों पर बातचीत करेंगे।

मोदी पेरिस की अपनी दो दिवसीय यात्रा समाप्त करने के बाद वाशिंगटन डीसी जाएंगे।(pm modi visit usa)

सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री के 12 फरवरी की शाम को अमेरिका की राजधानी पहुंचने की उम्मीद है और अगले दिन उनके और ट्रंप के बीच वार्ता होने की उम्मीद है।

नवंबर में चुनावी जीत के बाद 20 जनवरी को ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के लिए राष्ट्रपति पद संभालने के बाद यह प्रधानमंत्री की अमेरिका की पहली द्विपक्षीय यात्रा होगी।(pm modi visit usa)

also read: लद्दाख पर राहुल का कहना गलत

10-11 फरवरी को पेरिस दौरा(pm modi visit usa)

ट्रंप प्रशासन के सत्ता में आने के कुछ ही सप्ताह के भीतर द्विपक्षीय यात्रा पर वाशिंगटन डीसी जाने वाले कुछ विदेशी नेताओं में मोदी भी शामिल होंगे।

मोदी की यात्रा के बारे में हालांकि अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। पिछले सप्ताह विदेश मंत्रालय (एमईए) ने कहा था कि नयी दिल्ली प्रधानमंत्री मोदी की अमेरिका की “यथाशीघ्र” यात्रा के लिए वाशिंगटन के साथ काम कर रही है।

प्रधानमंत्री 10 और 11 फरवरी को ‘आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एक्शन समिट’ में भाग लेने के लिए पेरिस जा रहे हैं।(pm modi visit usa)

Exit mobile version