Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

मणिपुर के 11 मतदान केंद्रों पर आज वोटिंग

इम्फाल। चुनाव आयोग के निर्देश पर मणिपुर के हिंसा प्रभावित 11 मतदान केंद्रों पर सोमवार को वोट डाले जाएंगे। चुनाव आयोग ने इनर मणिपुर लोकसभा क्षेत्र के 11 मतदान केंद्रों पर 22 अप्रैल को फिर से वोटिंग का आदेश दिया है। गौरतलब है कि इन मततदान केंद्रों पर 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग के दौरान हिंसा और तोड़फोड़ हुई थी। ईवीएम जलाए जाने की घटना भी हुई थी।

हिंसा प्रभावित मणिपुर की इनर और आउटर मणिपुर सीट के लिए 19 अप्रैल को 72 फीसदी वोटिंग हुई थी। चुनाव के दौरान कई मतदान केंद्रों पर गोलीबारी, इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन यानी ईवीएम में तोड़फोड़ और बूथ कैप्चरिंग की घटनाएं हुई थीं। बिष्णुपुर जिले के थमनपोकपी में मतदान केंद्र पर गोलीबारी में तीन लोग घायल हो गए। वहीं, इंफाल ईस्ट के थोंगजू के एक बूथ पर ईवीएम में तोड़फोड़ की खबर सामने आई। हालांकि हमला किसने किया, ये पता नहीं चल सका।

हिंसा की घटनाओं के कारण चनाव आयोग ने 11 मतदान केंद्रों पर वोटिंग को अमान्य घोषित कर दिया। हालांकि, कांग्रेस ने बूथों पर कब्जा करने और चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए राज्य के 47 मतदान केंद्रों पर फिर से वोटिंग कराने की मांग की थी। इनमें इनर मणिपुर के 36 और आउटर मणिपुर के 11 बूथ शामिल थे।

Exit mobile version