Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

असम में जिसका जन्म उसी को नौकरी

गुवाहाटी। असम के मुख्यमंत्री हिमंता विश्व शर्मा ने कहा है कि जल्द ही एक नई अधिवास नीति पेश की जाएगी जिससे केवल असम में जन्में लोग ही राज्य सरकार की नौकरियों के पात्र होंगे। साथ ही सरकार लव जिहादके मामलों में आजीवन कारावास की सजा का कानून भी लाने वाली है। यहां राज्य भाजपा कार्यकारिणी की बैठक में उन्होंने कहा, ‘‘हमने चुनाव के दौरान लव जिहादके बारे में बात की थी। हम जल्द ही एक कानून लाएंगे, जिसमें ऐसे मामलों में आजीवन कारावास की सजा होगी।’’ शर्मा ने यह भी कहा कि 

उन्होंने कहा कि चुनाव पूर्व वादे के अनुसार प्रदान की गयी एक लाख सरकारी नौकरियोंमें स्वदेशी लोगों को प्राथमिकता मिली है, जो पूरी सूची प्रकाशित होने पर स्पष्ट होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि असम सरकार ने हिंदुओं और मुसलमानों के बीच जमीन की बिक्री को लेकर भी फैसला किया है। शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार इस तरह के लेनदेन को रोक नहीं सकती है, लेकिन आगे बढ़ने से पहले मुख्यमंत्री की सहमति लेना अनिवार्य कर दिया गया है।

Exit mobile version